सफेद दाढ़ी और मूंछ से छुटकारा कैसे पायें | दाढ़ी और मूछ के सफेद बालों के लिए रामबाण घरेलू उपचार

2018-05-27 199

सफेद दाढ़ी और मूंछ से छुटकारा कैसे पायें | दाढ़ी और मूछ के सफेद बालों के लिए रामबाण घरेलू उपचार \r
कुछ व्यक्तियों के समय से पहले ही दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद हो जाते हैं. जिसके कारण उन्हें कई स्थानों पर अपने ही उम्र के लोगों के साथ या दोस्तों के साथ खड़े होने में शर्म महसूस होती है. दाढ़ी या मूंछ के बालों का रंग जल्द सफ़ेद हो जाने के पीछे भी बहुत से कारण हैं.\r
बाल सफेद होने का कारण पैतृक प्रभाव भी होता है या बहुत ज्यादा तनाव लेना या बहुत ज्यादा सोंचना तथा शराब का ज्यादा सेवन करना और गर्मी करने वाले आहार का ज्यादा सेवन करना \r
मेलनिन के मात्रा कम होने के कारण मूछ और दाढ़ी के बाल सफेद होने लगते है मेलनिन ऐसा तत्व है जो आपके बालों और त्वचा के रंग को सही रखने में मदद करता है लेकिन उम्र के साथ शरीर में मेलनिन की मात्र कम होने के कारण बालों और त्वचा का रंग फीका पड़ने लगता है \r
दाढ़ी और मूछ के सफेद बालों को काला बनाने का उपचार :-

Free Traffic Exchange

Videos similaires